The first president of Independent India, Dr Rajendra Prasad, was born on December 3, 1884. The prominent leader gave up a prospective career in Law to fight for the country’s freedom. He contributed actively in the Indian Nationalist Movement together with Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru, Vallabhbhai Patel and Lal Bahadur Shastri.
आज देश के प्रथम राष्ट्रपति और महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि है. राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के सिवान जिले के एक छोटे से गांव जीरादेई में हुआ था. बिहार की धरती पर यूं तो और भी कई महापुरुषों का जन्म हुआ है पर राजेन्द्र प्रसाद को बिहार का गौरव माना जाता था. एक किसान परिवार से होने के कारण उन्होंने जीवन की हर कड़वी सच्चाई को नजदीक से देखा था.
#RajendraPrasad #DeathAnniversary #Oneindia